*सपनो के रास्ते* मेरे सपनो का रास्ता आपसे होकर ही गुजरता है, जिस रास्ते पे आप हो वही मैं हूं, जहा हम है वही सब है...। आओ लेके चलूं आपको हमारे उन सपनो के रास्ते पे...। हवा का झोंका है, बड़े से बादल है, कोयल की प्यारिसी आवाज़ है...बरसात का मौसम है... शायद सब हमारे इंतजार में है उन सपनो के रास्ते पे...। बड़े से पहाड़ हैं, बहते हुए झरने है, हरेभरे पेड़ है, पंछियों की चिल्लाहट है...शायद सब हमारे इंतजार में है उन सपनो के रास्ते पे...। मिट्टी की खुशबू है, बरसात का पानी है, मेंढक की आवाज़ है...शायद सब हमारे इंतजार में है उन सपनो के रास्ते पे...। रंग-बिरंगी फूल है, फूलोंपे उड़ती हुई तितलियां हैं, फूलोंसे गिरते हुए पानी में भीगे हुए भंवरे है...शायद सब हमारे इंतजार में है उन सपनो के रास्ते पे...। भीगे हुए हम है, मज़ा लेने वाले हम है, सबकी दुआओं में हम है...शायद सब हमारे इंतजार में है उन सपनो के रास्ते पे...। ©Sumedhajinkya #सपनों_के_रास्ते#