Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम पता है क्या हो, वो जो खुलकर जीना चाहती है, बि

तुम पता है क्या हो, वो जो खुलकर जीना चाहती है, 
बिना कोई परवाह किए बेबाक होकर हँसना चाहती है, तुम वो पहनना चाहती हो, जो तुम्हें खुद पसंद है, वो नहीं जो किसी दूसरे की पसंद है, तुम्हें हर जगह उसका बिल देना भी नहीं पसंद, तुम चाहती हो कि मामला बराबरी का हो फिर चाहे वो बिल का हो या दिल का! तुम उससे हर तरह की बात करना चाहती हो, बिना किसी डर के और हाँ उसे पति से पहले तुममें एक दोस्त चाहिए, हाँ सही सुना तुमने उसे पहले तुममें
'एक दोस्त चाहिए'।

©priyanka डायरी का पहला पन्ना 

#Flower #priyanka-pri
तुम पता है क्या हो, वो जो खुलकर जीना चाहती है, 
बिना कोई परवाह किए बेबाक होकर हँसना चाहती है, तुम वो पहनना चाहती हो, जो तुम्हें खुद पसंद है, वो नहीं जो किसी दूसरे की पसंद है, तुम्हें हर जगह उसका बिल देना भी नहीं पसंद, तुम चाहती हो कि मामला बराबरी का हो फिर चाहे वो बिल का हो या दिल का! तुम उससे हर तरह की बात करना चाहती हो, बिना किसी डर के और हाँ उसे पति से पहले तुममें एक दोस्त चाहिए, हाँ सही सुना तुमने उसे पहले तुममें
'एक दोस्त चाहिए'।

©priyanka डायरी का पहला पन्ना 

#Flower #priyanka-pri