दो कदम साथ चलो तो, तुम्हे अपनी चाहत दिखाए हम, तुम्हे हर बात अपने दिल की, पास बैठकर बताए हम, क्या भाता है तुम में हमको, पूछती हो अक्सर, हाथ थाम कर तुम्हारा, धड़कनो का शोर सुनाए हम, आज करके एक वादा, तुमसे न बिछड़ने का, आओ इस इश्क को, मुकम्मल कर जाए हम। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1063 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।