Nojoto: Largest Storytelling Platform

White AAJ APNI KUCH PURANE SHER-O-SAYERI YAAD AA G

White AAJ APNI KUCH PURANE SHER-O-SAYERI YAAD AA GAI ....
.
बहती हवा का झोंका हूँ , तुझे छूकर गुजर जाऊँगा ...
तेरे शहर की फिजाओं मे ऐसा असर कर जाऊँगा......!

सुना है गहनों से  सजने सवरने का शौक है तुम्हे,
हांथो से तराश लेना ,हीरे की तरह चमक जाऊँगा....!

बंद पलकों मे सजा लेना ख्वाब की तरह.......
गर नहीं तो आँखों से अश्क बनकर छलक जाऊँगा.....

भरी महफ़िल मे ये बेतरतीबियां अच्छी नहीं लगती.....
सलीके से रहा करो, वक़्त हूँ बदल जाऊँगा......

अपने दिल के आसमान पर अरमाईयाँ छुपा न सकोगी
मे वो बादल  हूँ बरसकर निकल जाऊँगा..........!!!!!!
.
.
अंकित खरे...
30 JUNE 11

©Prince Charming
  #sad_shayari_lover