Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो माधव❤️ अब की ,होली जो तुम हमरा गांव अइहो। संग

सुनो माधव❤️
अब की ,होली जो तुम
हमरा गांव अइहो।
संग में अपने चाहत का,
गुलाल भी लइहो।
रंग लिहो हमको, अपने हीं
रंगवां में।
दुनिया को कवनो, फर्क ना लागे
मुझमें और मोरे सजनवा में।
अपने हीं हाथों से तुम ,
लगाये दिहो हमके गजरवां।
हौले-हौले रंग लगइहो प्रियतम,
कहीं बिगड़ ना जाए मोरा कजरवां ।
रंग _अबीर से कर दिहो रंगीन,
मोरी कोरी चुनरिया।
तोहरे सिवा कोई नज़र ना आए,
बन के रहूं सिर्फ तोहरी गुजरिया 🙈 रंग दो भंग दो 
या कर लो तकरार
सारी आस बस तुमसे है
ओ मेरे बांके सरकार ❤️
आप सब को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🌹🌹🌹🌹🌹
बहुत दिनों से लिखना चाह रही थी,पर खुद को असर्मथ पा रही हूं। सरकार की तरफ से भी धमकी है,कि अगर मैंने कुछ भी नकारात्मक लिखा,तो मेरा mobile जब्त हो जाएगा।क्या करूं बहुत नाइंसाफी हो रही मेरे साथ ☹️
बहुत बहुत धन्यवाद आप सब का हुड़पेटने के लिए की कुछ लिखों 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
रंग-अबीर #होली #राधे_कृष्णा #सरकार #मूरली #yqdidi #yqbaba #yqdada
सुनो माधव❤️
अब की ,होली जो तुम
हमरा गांव अइहो।
संग में अपने चाहत का,
गुलाल भी लइहो।
रंग लिहो हमको, अपने हीं
रंगवां में।
दुनिया को कवनो, फर्क ना लागे
मुझमें और मोरे सजनवा में।
अपने हीं हाथों से तुम ,
लगाये दिहो हमके गजरवां।
हौले-हौले रंग लगइहो प्रियतम,
कहीं बिगड़ ना जाए मोरा कजरवां ।
रंग _अबीर से कर दिहो रंगीन,
मोरी कोरी चुनरिया।
तोहरे सिवा कोई नज़र ना आए,
बन के रहूं सिर्फ तोहरी गुजरिया 🙈 रंग दो भंग दो 
या कर लो तकरार
सारी आस बस तुमसे है
ओ मेरे बांके सरकार ❤️
आप सब को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🌹🌹🌹🌹🌹
बहुत दिनों से लिखना चाह रही थी,पर खुद को असर्मथ पा रही हूं। सरकार की तरफ से भी धमकी है,कि अगर मैंने कुछ भी नकारात्मक लिखा,तो मेरा mobile जब्त हो जाएगा।क्या करूं बहुत नाइंसाफी हो रही मेरे साथ ☹️
बहुत बहुत धन्यवाद आप सब का हुड़पेटने के लिए की कुछ लिखों 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
रंग-अबीर #होली #राधे_कृष्णा #सरकार #मूरली #yqdidi #yqbaba #yqdada
mamtasingh9974

Mamta Singh

Bronze Star
New Creator
streak icon1