Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्कूल का वो दिन याद है,हम साईकल से आया करते थे। ते

स्कूल का वो दिन याद है,हम साईकल से आया करते थे।
तेरी गोभी सब्जी वाली टिफिन को,दोनो मिलकर खाया करते थे।

मैं बहुत पतली थी और 
तू थोड़ी मोटी थी।इसी बात पर तेरी मेरी,
बहुत लड़ाई होती थी।

वो पहला दिन याद कर,
जब तू अकेली आयी थी।
न जाने कितनी सवालो से,मैंने बहुत दिमाग खायी थी।

सब टॉपर टॉपर कहते थे यार,
मुझे बहुत जलन होती थी।
तुझे मात कैसे दु सोच,मैं पूरी रात न सोती थी।

पर तुमसे लड़ाई करना,बहुत अच्छा लगता था।
तू इतनी मोटी थी कि,मैं बच्ची लगती थी।

हद तो तब हो गयी,
जब पिकनिक पर गए थे।वह भी तूने टिफिन में,
गोभी की सब्जी ले गए थे।

जानती हूं ये पड़कर ,तू बहुत हँस रही होगी ।
पर तेरी गोल वाली चहेरे पर,वो हँसी जच रही होगी।

पर यार पायल …..मुझे याद नही कौन सी बात,
हमे अच्छे दोस्त बना गयी।आज कुछ तस्वीरें देखते ,
मुझे स्कूल की याद आ गयी। #Nojoto
#स्कूल_के_दिन
स्कूल का वो दिन याद है,हम साईकल से आया करते थे।
तेरी गोभी सब्जी वाली टिफिन को,दोनो मिलकर खाया करते थे।

मैं बहुत पतली थी और 
तू थोड़ी मोटी थी।इसी बात पर तेरी मेरी,
बहुत लड़ाई होती थी।

वो पहला दिन याद कर,
जब तू अकेली आयी थी।
न जाने कितनी सवालो से,मैंने बहुत दिमाग खायी थी।

सब टॉपर टॉपर कहते थे यार,
मुझे बहुत जलन होती थी।
तुझे मात कैसे दु सोच,मैं पूरी रात न सोती थी।

पर तुमसे लड़ाई करना,बहुत अच्छा लगता था।
तू इतनी मोटी थी कि,मैं बच्ची लगती थी।

हद तो तब हो गयी,
जब पिकनिक पर गए थे।वह भी तूने टिफिन में,
गोभी की सब्जी ले गए थे।

जानती हूं ये पड़कर ,तू बहुत हँस रही होगी ।
पर तेरी गोल वाली चहेरे पर,वो हँसी जच रही होगी।

पर यार पायल …..मुझे याद नही कौन सी बात,
हमे अच्छे दोस्त बना गयी।आज कुछ तस्वीरें देखते ,
मुझे स्कूल की याद आ गयी। #Nojoto
#स्कूल_के_दिन