कभी गुजर कर देखो मुझमें अंतरिक्ष से हजारों सूरज जकड़ रखे हैं मैंने लाखों सितारे फसा लिए हैं अनगिनत चाँद जमा किये हैं कई आकाशगंगाओं की लड़ी बिछा दी है उस पथ पर जिससे गुजरोगी तुम ताकि ग्रहों में छिपा अशांत अंधेरा ना डरा सके तुम्हें.. तुम आना किसी दिन सवार होकर अपने अंतरिक्ष यान में यूँ ही उड़ते फिरते और ताउम्र ठहर जाना यहाँ आखिर.. मुझ एलियन में अनेक अंतरिक्ष खोजने वाली एकमात्र मानस तुम्हीं तो हो.. -KaushalAlmora #ufoday #एलियन #अंतरिक्ष #yqdidi #yqquotes #life #poetry #love