Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ ही तन्हा चलेंगे बता दें सनम ना रुकेंगे कभी भी

यूँ ही तन्हा चलेंगे बता दें सनम
ना रुकेंगे कभी भी हमारे कदम
तुम्हें जो भी है करना करो शौक से
काहे माथे को फोड़े ,करें कोई गम  
यूँ ही तन्हा चलेंगे बता दें सनम 
ना ही आयेंगे आड़े बता दें सनम 
आज चिंतित हैं थोड़े ना मायूस हैं 
जानें किसके ही यारा आगोश हैं 
ना रुके थे कदम ना अब को रुकेंगे 
ये बता दें तुम्हें यार ना हम झुकेंगे 
माना ये दुनियाँ है इसका भरोसा नहीं
कब कहाँ कौन बिछड़े लिखा तो नहीं  
हमनें खुद से ही यारा ये तय कर लिया 
किसी बंधन में हमको हैं फंसना नहीं 
बाबू कहना नहीं शोना होना नहीं 
यार घुट घुट के हमको मरना नहीं
कौन कितना है सुलझा सब पता है हमें  
फिर भी हमको किसी से झगड़ना नहीं

©ANOOP PANDEY
  #Isolation☺
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon11

Isolation☺ #Thoughts

315 Views