#PulwamaAttack मैं तेरी शैतानियो में बसता हूं मै तेरी नादानियो में बसता हूं मै तेरे ख्यालों में बसता हूं.. मै तुझसे जुड़े हर सवालों में बसता हूं.. तेरी हाथो की मेहंदी में जो सबसे छुपाकर मेरा नाम लिख लेती हो.. तेरी इन बेफिक्र अदाओं में बसता हूं.. देर सुबह तक वो सोने वाली लड़की अब हर रोज सुबह दिख जाया करती है.. मैं उस इतेफाक़ दिखने वाले उन साजिशों में बसता हूं.... तुम मुस्कुरा कर कहती हो.. तुम्हे मुझसे प्यार नहीं... उस वक़्त भी.. तेरी धड़कनों की रफ्तार में बसता हूं............ #nojoto#nojotoapp#talk#stories#rap#horror#comedy#music#quotes#love#emotion#shaiyiri#poetry