Nojoto: Largest Storytelling Platform

गांधी जी की मैं क्या सुनाऊँ कथा सबको ज्ञात जिसकी

गांधी जी की मैं क्या सुनाऊँ कथा 
सबको ज्ञात जिसकी गाथा ।
गांधीजी ने देश को बचाया
गोरो को देश से बाहर भगाया ।
हमेशा अहिंसा, शांति का पाठ पढाया 
हर किसी के दिल में राष्ट्र प्रेम जगाया ।
गांधी जी थे इतने पवित्र, सीधे सादे सरल 
जिस पर जनता भी करती अम्ल ।
इनको मिला राष्ट्रीय पिता, बापू की उपाधि 
जिस का न हुआ अभी तक कोई आदि ।
गांधी जी को कहते हैं महात्मा 
जैसे हो वास्तव में परमात्मा ।
हमेशा दिया आत्मविश्वास का साथ 
कभी न की डर, पीछे हटने की बात ।
स्वदेशी, भारत छोड़ो का दिया नारा 
जिस के आगे झुका इंग्लैंड सारा ।
इनका हो जाने के बाद भी अंत 
सारे जहान में फिर भी है अनंत।

©Preeti Devi #short story gandhi ji ki meri poetry ke davar 🤗😊
#gandhijayanti
गांधी जी की मैं क्या सुनाऊँ कथा 
सबको ज्ञात जिसकी गाथा ।
गांधीजी ने देश को बचाया
गोरो को देश से बाहर भगाया ।
हमेशा अहिंसा, शांति का पाठ पढाया 
हर किसी के दिल में राष्ट्र प्रेम जगाया ।
गांधी जी थे इतने पवित्र, सीधे सादे सरल 
जिस पर जनता भी करती अम्ल ।
इनको मिला राष्ट्रीय पिता, बापू की उपाधि 
जिस का न हुआ अभी तक कोई आदि ।
गांधी जी को कहते हैं महात्मा 
जैसे हो वास्तव में परमात्मा ।
हमेशा दिया आत्मविश्वास का साथ 
कभी न की डर, पीछे हटने की बात ।
स्वदेशी, भारत छोड़ो का दिया नारा 
जिस के आगे झुका इंग्लैंड सारा ।
इनका हो जाने के बाद भी अंत 
सारे जहान में फिर भी है अनंत।

©Preeti Devi #short story gandhi ji ki meri poetry ke davar 🤗😊
#gandhijayanti
preetidevi2670

Preeti Devi

Bronze Star
New Creator