Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनाे सहेलियाें आज थाेड़ा मुस्कुराते हैं, समस्याओं

सुनाे सहेलियाें आज थाेड़ा मुस्कुराते हैं,
समस्याओं काे मार गाेली  चल मिल के 
                      ठहाके लगाते हैं
बचपन की यादें हाे ,वाें क्लास रूम की बातें हाे
वाें पलकाें काे झुका के मुस्कुराना,या 
        किसी शरारत पे दाँत दिखाना
चल एक बार फिर से वहीं सब दुहरातें है
वाे गर्मा -गर्म चाट हाे
                    दाेस्ताें का साथ हाे
थाेड़ी तिखी थाेड़ी मीठी
            उपर से कटा प्याज भी डलवाते हैं
सुनाे सहेलियाें आज थाेड़ मुस्कुराते है
आज की काेई बात ना करे
हर परेशानी काे ताक पे धरे
आज ताे बस कैंंन्टिन वाले विश्वनाथ काे बुलाते है
वाे बनाएगा गाेलगप्पे ,और हम खाते- खाते
यादाें के सागर में गाेते लगाते है... #yquate#yqbaba#yqdada#yqdidi#yqhindi#yqlove
सुनाे सहेलियाें आज थाेड़ा मुस्कुराते हैं,
समस्याओं काे मार गाेली  चल मिल के 
                      ठहाके लगाते हैं
बचपन की यादें हाे ,वाें क्लास रूम की बातें हाे
वाें पलकाें काे झुका के मुस्कुराना,या 
        किसी शरारत पे दाँत दिखाना
चल एक बार फिर से वहीं सब दुहरातें है
वाे गर्मा -गर्म चाट हाे
                    दाेस्ताें का साथ हाे
थाेड़ी तिखी थाेड़ी मीठी
            उपर से कटा प्याज भी डलवाते हैं
सुनाे सहेलियाें आज थाेड़ मुस्कुराते है
आज की काेई बात ना करे
हर परेशानी काे ताक पे धरे
आज ताे बस कैंंन्टिन वाले विश्वनाथ काे बुलाते है
वाे बनाएगा गाेलगप्पे ,और हम खाते- खाते
यादाें के सागर में गाेते लगाते है... #yquate#yqbaba#yqdada#yqdidi#yqhindi#yqlove