Nojoto: Largest Storytelling Platform

हैप्पी बर्थडे रीना इक्कीस साल पहले का मांजरा ही कु

हैप्पी बर्थडे रीना
इक्कीस साल पहले का मांजरा ही कुछ और था,
घर था सुना वह ऐसा कुछ दोर था|

ठीक एक साल बाद घर पर था मैं लेटा,
आज के ही दिन आया मेरे घर बेटा |

नन्हीं सी कली थी चाहती थी कुछ पीना,
उसी का नाम हैं बिटियाँ रीना |

जिस दिन से हम पाए हैं तुम को,
उस दिन से हर रोज सिखाएँ हैं तुम को |

रहना हैं खुश रहना हैं सच्चा,
तुम हो जाओ कितनी भी बडी़....
अपने माँ-पापा की रहोगीं बच्चा|

जीवन मे रहो सदा सुखी,यह हैं दुआ हमारी
खूब जिए बिटियाँ दुलारी |
           -तुम्हारें पापा(के.सी.यादव) #gift#Gift #reenayadav #Like
हैप्पी बर्थडे रीना
इक्कीस साल पहले का मांजरा ही कुछ और था,
घर था सुना वह ऐसा कुछ दोर था|

ठीक एक साल बाद घर पर था मैं लेटा,
आज के ही दिन आया मेरे घर बेटा |

नन्हीं सी कली थी चाहती थी कुछ पीना,
उसी का नाम हैं बिटियाँ रीना |

जिस दिन से हम पाए हैं तुम को,
उस दिन से हर रोज सिखाएँ हैं तुम को |

रहना हैं खुश रहना हैं सच्चा,
तुम हो जाओ कितनी भी बडी़....
अपने माँ-पापा की रहोगीं बच्चा|

जीवन मे रहो सदा सुखी,यह हैं दुआ हमारी
खूब जिए बिटियाँ दुलारी |
           -तुम्हारें पापा(के.सी.यादव) #gift#Gift #reenayadav #Like
reenayadav4594

Reena Yadav

New Creator