Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जितना इश्क तुझ से है उस से ज़्यादा ही मिलेग

White जितना इश्क तुझ से है 
उस से ज़्यादा ही मिलेगा ये वादा है मेरा 
बागों में बहार आयी दबे पाव जब तू चली आयी
भटका था मन हज़ारो दिशा में 
तेरी निगाहों  में झलक आयी 
मोहब्बत की मन्ज़िल 
था ये मेरा ख्वाब तस्वीर से उतरकर तू 
मेरी हमेशा के लिए बन जा
रहू मै बिना शौरत के 
अगर वो ना मिले तो भी कोई परवा नहीं 
तु नही तो ज़िंदगी नही उस में भी खुशी नहीं
बातों में अपनेपन का हमेशा हिस्सा रहता है
दूर रहकर भी नज़दीकियां बढ़ती है 
मेरे पास है तेरे नाम का दिल
और दुनिया की नायाब चीज़ वो है तेरा साथ.

©Shayari by Sanjay T
  #shayari #shayatibysanjayt #Poetry #hindipoetry