Nojoto: Largest Storytelling Platform

#boat कल की स्टोरी को आगे ले जाते हुवे :- जब मैं

#boat 
कल की स्टोरी को आगे ले जाते हुवे :-
जब मैं अपनी टॉर्च को ऊपर की तरफ इधर - उधर घुमा रहा था। 
दूर कहीं एक बड़ा सा शिप - जहाज मेरे टॉर्च की रौशनी को देख मेरी तरफ आता हुआ दिखा।
 मैने अपनी टॉर्च को फिर से इधर - उधर घुमाया। फिर बहुत जोर से आवाज लगाई। 
मुझे अपनी मदद की सख्त जरूरत थी। 
उसके बाद मैंने टॉर्च को दूर से आते शिप को अपने चेहरे पर टॉर्च दिखाने के बाद उन्हें अपने नाम और पुरा परिचय दिया। 
उपरांत उस शिप के पायलट ने मुझे अपनी शिप पर आने का इशारा किया। 
मैंने मन ही मन ईश्वर को धन्यवाद दिया। 
उस शिप के पायलट को भी जो मुझे मेरी इस मुश्किल समय में मानो भगवान बन मुझे बचाने आया। 
शेष :-

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #boat #Vairal #NOJOTO_ #nojoto_app #nojoto_family #Nojoto_Friends_2023 #nojoto_stories #nojoto_story #Nojoto_story_2023 #nojoto_diaries