Inspired by Geetu काश इन हथेली पर लकीरें हम खीँच पाते काश इन लक़ीरों की सीमा हम तय कर पाते उन्हें बना बैठते अपनी मंज़िल काश इन रास्तो पर हम साथ चल पाते काश ये होता l काश उनकी खुशियों की हम वजह बन जाते काश उनकी साँसों में हम बस जाते काश उनकी ज़ुल्फ़ों की छाव में ज़िन्दगी बिताते काश ये होता l Inspired by Geetu #kaash #lakeerein #manzil #love #yqbaba #yqdidi