Nojoto: Largest Storytelling Platform

न हिंदू मरेगा ना मुसलमान मरेगा खुदा के इस कहर में

न हिंदू मरेगा ना मुसलमान मरेगा
खुदा के इस कहर में सिर्फ इंसान मरेगा

अभी भी वक्त रहते संभल जाओ
किए हुए अपने कर्मों पर पछताओ

कितने मंदिर मस्जिद बनाओगे अब
कब तक एक दूसरे पर खंजर चलाओगे

मस्जिद भी वीरान और मंदिर भी है खाली खाली
जा कर देखो अस्पतालों में आई है हरियाली

धर्म के ठेकेदारों से अपने बच्चों को बचाओ
अच्छी उसे तालीम दो और इंसानियत सिखाओ

हवा में अब जहर फैल चुकी है
समय निकालकर कुछ पेड़ लगाओ

©MM Mumtaz #discrimination 
#O2 #Hospital 
#India 
#covid19 
#corona 
#Nodiscrimination  arpit singh Sanjay Singh Rathore masakali Ankit Dokania Gaurav Pandey
न हिंदू मरेगा ना मुसलमान मरेगा
खुदा के इस कहर में सिर्फ इंसान मरेगा

अभी भी वक्त रहते संभल जाओ
किए हुए अपने कर्मों पर पछताओ

कितने मंदिर मस्जिद बनाओगे अब
कब तक एक दूसरे पर खंजर चलाओगे

मस्जिद भी वीरान और मंदिर भी है खाली खाली
जा कर देखो अस्पतालों में आई है हरियाली

धर्म के ठेकेदारों से अपने बच्चों को बचाओ
अच्छी उसे तालीम दो और इंसानियत सिखाओ

हवा में अब जहर फैल चुकी है
समय निकालकर कुछ पेड़ लगाओ

©MM Mumtaz #discrimination 
#O2 #Hospital 
#India 
#covid19 
#corona 
#Nodiscrimination  arpit singh Sanjay Singh Rathore masakali Ankit Dokania Gaurav Pandey