बादलों को छूती ईमारतें, नीचे से देखने पर महसूस कराती है, मानों ऊपर से दृष्य कैसा होगा? ऊपर से देखने पर लगता है, दुनिया कितनी छोटी है, एक ही नज़र में पूरी पृथ्वी घूम आए। बादलों की गड़गडा़हट पृथ्वी पर जब तेजी़ से सुनाई देती है। तब इन गगनचुंबी ईमारतों वालों का क्या हाल होता होगा? भय से नींद भाग जाती होगी, या नींद में भी भय होता होगा?? #thunderstorms #lightning #mumbairains #towers