Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम अक्सर दिमाग को बुद्धिमान बताते हो अपनी अमीरी क

तुम अक्सर दिमाग को
बुद्धिमान बताते हो
अपनी अमीरी को
उसका निर्णय बताते हो

मैं दिल हूं तो
तुम मुझे बताओ
जो काम आ जाऊं
वो काम बताओ

चलो माना तुम
 मुझे नाकाम समझते हो
मैं खाली हूं मुझ पर हंसते हो
ताने मुझ पर कसते हो,

मगर मैं वो हूं 
जो तुम्हारे आंसू जो न पोंछ पाऊं
तो तुम्हारे साथ आंसू बहाऊंगा
मैं तुम्हारा दिल हूं
अभी तुममें गुरूर है
अभी तुम्हारे काम न आऊंगा,

जब दिमाग से धोखा तुम खा जाओगे
सच कहता हूं, तुम मेरे पास ही आओगे

दिल की बातों को दिमाग से मत लेना
अमृत रूपी दिल में कभी जहर मत घोलना
हमने दिमाग के बहुत किस्से पढ़े हैं
फंसाया दिमाग ने और लोग कहते हैं
दिल से फंसे हैं,


अखिल!

©Akhilesh Mishra
  Thought Process

Thought Process #कविता

137 Views