'to my old colleagues' आंखे ढूंढती है फिर उन पुराने चहरों को जिनके संग हस्ते मुस्कुराते हुए दिन बीता करता था! जिनके संग चाय की टापरी पर एक break लिया जाता था, जिनके सीट पर जाकर discussion किया जाता था। जिनके साथ meeting attend करी जाती थी, जिनके साथ गाने गुनगुनाये जाते थे। जिनके साथ lunch किया जाता था, जिनके साथ घर को निकला जाता था। मन करता है उन पुराने दोस्तों के संग फिर से एक conference room में बैठ कर बातें करने का, एक बार फिर साथ project पर काम करने का ! आंखे ढूंढती है फिर उन पुराने चहरों को!! We work with many but we bond with few. Then they became part of you! #missingfriends #collegue #office #officestory #officediaries #friends #yqbaba #quoteliners