स्वतंत्रता यूँ ही नही मिल पायी है हमने लाखों वीरों जवानों के शिष स्वतंत्रता के नाम चढा़यी है यूँ ही नही पुरे देश मे अमन चैन की लहर बैह पायी है यूँ ही नही हम अपने घरों मे चार वक्त चैन की रोटी खा पाते है सिमा पर वीर जवानों ने सूरज की तपती आग ,ठंड की मार खाकर पथर की काया खूद की बनायी है स्वतंत्रता यूँ नही हमने पायी है स्वतंत्रता का मोल हमने लाखों वीरों जवानों के शिष से चुकायी है स्वतंत्रता यूँ ही नही मिल पायी है 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक सुभ कामनाये सभी को वंदे मात्रम् 🙏जय माँ भारती 🙏 kavita #independenceday #jaihind #jai_maa_bharti #bande_mataram