गिर कर उठना आता है मुझे, मझधार से पार पाना आता है मुझे, तो क्या हुआ जो मंज़िल का कोई ठोर नहीं, पत्थरों से लड़ कर रास्ता बनाना आता है मुझे। ना शक है इसमें कि कुछ वक़्त लगेगा, रोज़मर्रा से ज्यादा कुछ जुनून लगेगा, साथी संगी गर साथ छोड़ भी जाएं, मंज़िल पर पहुंच खुद का कुछ निशान तो मिलेगा। #brave #bravery #life #lifelessons #lifequotes #notgivingup #inspiration #inspirationalquotes