धिक्कार है ऐसे लोकसेवकों को, जन प्रतिनिधियों को जिनकी आसुरी वृत्तियों, संवेदनहीन दृष्टिकोण तथा मानव जीवन को राजनीति की भेंट चढ़ा देने की दु:साहसिक मनोवृत्ति ऐसे ताण्डव करती है। विगत पांच वर्षों में इक्कीस सौ फर्जी एनकाउंटर देख लेना हैदराबादी पुलिस भी निकलेगी बाउंसर #कटाक्ष #आइना #राजनीति #sarcasm