Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोया हूं , हसा हूं , अपने दोस्त के सजदे खड़ा हूं ।

रोया हूं ,
हसा हूं ,
अपने दोस्त के सजदे खड़ा हूं ।।

रास्तों से भटक सा गया हूं ,
अंधेरों में खो सा गया हूं ,
उस धुंधली सी राह पर
खुद की परछाई से मिला हूं ।।

कुदरत भी अजीब है , 
मोका सबको देती है ,
दुआ भी कबूल होती है ,
खुद को खुद से मिलाने की
साजिश भी खूब चली है ।।

मैने खुदा से यार मांगा ,
खुदा ने तकदीर मै ,
मुझे ही लिख दी है ,
अंधेरा हो या उजाला
उसके साथ मेरी 
एक लकीर खीच दी है ।। #friendship #life #diary
रोया हूं ,
हसा हूं ,
अपने दोस्त के सजदे खड़ा हूं ।।

रास्तों से भटक सा गया हूं ,
अंधेरों में खो सा गया हूं ,
उस धुंधली सी राह पर
खुद की परछाई से मिला हूं ।।

कुदरत भी अजीब है , 
मोका सबको देती है ,
दुआ भी कबूल होती है ,
खुद को खुद से मिलाने की
साजिश भी खूब चली है ।।

मैने खुदा से यार मांगा ,
खुदा ने तकदीर मै ,
मुझे ही लिख दी है ,
अंधेरा हो या उजाला
उसके साथ मेरी 
एक लकीर खीच दी है ।। #friendship #life #diary
roshansah4790

Roshan Sah

New Creator