मन में एक पहेली थी, मैं सबके बीच अकेली थी। जिंदगी में ना कोई था, ना कोई मेरी सहेली थी। मैं थोड़ी रंग रंगिली थी, और थोड़ी अलबेली थी। रंग देखे थे हजार मैंने, मैं खुशियों से खेली थी। कहते सुना था लोगों को, मैं खुद एक पहेली थी। मैं मासूम सी कली, दुनियाँ की नजरें मैली थी।। दुनियाँ की नजरें मैली थीं। #Main_akeli #मासूम #पहेली #अलबेली #रंगिली #मैली_नजर #जिंदगी #खुशियाँ #कविता #nojoto