Nojoto: Largest Storytelling Platform

जनहित की रामायण - 73 महँगाई रोकने के उपाय नहीं कर

जनहित की रामायण - 73

महँगाई रोकने के उपाय नहीं करेंगे,
भावनाएं भड़का लोगों में द्वेष भरेंगे !
अनधिकृत निर्माण रिश्वत लेकर बढ़ने देंगे,
जेब भरी नहीं फिरसे तो ही कार्यवाही करेंगे !!

फ़ुटपाथ आधी से ज्यादा अतिक्रमण की शिकार है,
उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना करेंगे !
सड़कों पर गले सड़े वाहन सालों साल पड़े रहने देंगे,
अच्छे भले चल रहे वाहनों को मिनिटों में उठायेंगे !!

अनधिकृत शिक्षण संस्थानों द्वारा जनता को लुटने देंगे,
यहां भी अपनी अपनी जेबें लगातार गरम करते रहेंगे !
पादचारी पुलों पर टोली बना नशा करते दिखते नशेड़ी,
यहां भी जेबें भरने में ही ध्यान केंद्रित करेंगे !!

इलाज महँगा है ही, दवा भी कई गुना दाम पर बिकने देंगे,
दवाईयों के दाम असली कीमत से कई गुना रखने की छूट देंगे !
मरीजों के दुख-दर्द को चौगुना करने, ज़ख्मों पे नमक के प्रयास हैं ये,
कॉलेज की अनुमति में लूट के, मेडिकल शिक्षा में लूट की छूट देंगे !!

जुए की प्रवृत्ति को पनपाने के प्रयास में बड़े कलाकार भी प्रचार करेंगे,
ड्रग्स की प्रवृत्ति में लिप्त नामचीन कलाकारों का बच्चे अनुसरण करेंगे !
अपराधियों को हीरो सा दर्शाने से, अपराध को प्रेरित करेंगे,
सफ़ेद झूठ ऊपर से नीचे तक फैला के, बच्चों को सच से दूर करेंगे !!

- आवेश हिंदुस्तानी 26.05.2022

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#JanhitKiRamayan 
#janhit
जनहित की रामायण - 73

महँगाई रोकने के उपाय नहीं करेंगे,
भावनाएं भड़का लोगों में द्वेष भरेंगे !
अनधिकृत निर्माण रिश्वत लेकर बढ़ने देंगे,
जेब भरी नहीं फिरसे तो ही कार्यवाही करेंगे !!

फ़ुटपाथ आधी से ज्यादा अतिक्रमण की शिकार है,
उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना करेंगे !
सड़कों पर गले सड़े वाहन सालों साल पड़े रहने देंगे,
अच्छे भले चल रहे वाहनों को मिनिटों में उठायेंगे !!

अनधिकृत शिक्षण संस्थानों द्वारा जनता को लुटने देंगे,
यहां भी अपनी अपनी जेबें लगातार गरम करते रहेंगे !
पादचारी पुलों पर टोली बना नशा करते दिखते नशेड़ी,
यहां भी जेबें भरने में ही ध्यान केंद्रित करेंगे !!

इलाज महँगा है ही, दवा भी कई गुना दाम पर बिकने देंगे,
दवाईयों के दाम असली कीमत से कई गुना रखने की छूट देंगे !
मरीजों के दुख-दर्द को चौगुना करने, ज़ख्मों पे नमक के प्रयास हैं ये,
कॉलेज की अनुमति में लूट के, मेडिकल शिक्षा में लूट की छूट देंगे !!

जुए की प्रवृत्ति को पनपाने के प्रयास में बड़े कलाकार भी प्रचार करेंगे,
ड्रग्स की प्रवृत्ति में लिप्त नामचीन कलाकारों का बच्चे अनुसरण करेंगे !
अपराधियों को हीरो सा दर्शाने से, अपराध को प्रेरित करेंगे,
सफ़ेद झूठ ऊपर से नीचे तक फैला के, बच्चों को सच से दूर करेंगे !!

- आवेश हिंदुस्तानी 26.05.2022

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#JanhitKiRamayan 
#janhit
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator