Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम Avg. Middle class वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ मे

हम Avg. Middle class वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे 

उम्र से पहले और वक्त के साथ 
जिम्मेदारीयाँ दरवाजे पर दस्तक दे देती हैं, ज़िम्मेदारीयों के साथ -साथ समझदारी खुद -ब-खुद आ जाती हैं 

हम Avg. Middle Class वाले लोग हैं जनाब 
आपकी समझ में कहाँ आएंगे? 
अपने सपनों के पीछे भागने से पहले, अपनों की जरूरतें और उनकी खुशीयों का पहले ख़्याल रखते हैं 
अपनी माँ की दी हुई सीख, बेटा जितनी चादर हो पैर उतने ही फैलाने चाहिए, वाली हिदायत सदा साथ रखते हैं 

हम Avg. Middle class वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे  
दूसरों की खुुशियों के ख़ातिर हम अपनी खुशियों का भी गला घोंट  देते हैं, जो चीज़ या जो शख्सें हमें पसंद होता है, 
हम दूसरों की खुशियों के ख़ातिर उसे भी अपनी नापसंद बता देते हैं 
हम Avg. Middle class  वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे?? 

हम आज में कम जीते है, और अपने आने वाली कल की परवाह ज़्यादा करते है 

हम Avg. Middle Class  वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे??
Shopping करनी हो या घूमने जाना हो, दोस्तों के संग पार्टी करनी हो या किसी मंहगे Resturant में खाना हो 
हम अपने महीने का खर्चा निकाल अपने बजट को पहले देखते हैं ।।
पैसे कब, कहाँ और कितनी खर्च करनी है, 
इसके लिए हमें commerce or Accountancy पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती 
ये बातें भी हम बचपन में ही अपने परिवार से सीख जाते है 
हम Avg. Middle class  वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे??

हम अपने माँ - बाप की दी हुई संस्कार और सीख को हमेशा साथ लेकर चलते है 
किसी भी काम को करने से पहले उसके होने वाले परिणाम के बारे में पहले सोचते है 
हम छोटी -छोटी बातों से ही खुश हो जाते हैं, और उतनी ही आसानी से दूसरों के बहकावे में आ जाते हैं, 
कई बार लोग हमारे कुछ " ना " कह पाने की बिमारी का फ़ायदा भी उठा जाते हैं ।।
दूसरों की बोली हुई झुठ, दिए हुए धोखे को भी हम हंसकर नजरअंदाज कर देते हैं 

 हम Avg. middle class वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे??

©sweta Shruti #life #average #Middle #class #na 

Hum Average Middle class waly log h janab aapki smjh mai m kahan aayengy??
हम Avg. Middle class वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे 

उम्र से पहले और वक्त के साथ 
जिम्मेदारीयाँ दरवाजे पर दस्तक दे देती हैं, ज़िम्मेदारीयों के साथ -साथ समझदारी खुद -ब-खुद आ जाती हैं 

हम Avg. Middle Class वाले लोग हैं जनाब 
आपकी समझ में कहाँ आएंगे? 
अपने सपनों के पीछे भागने से पहले, अपनों की जरूरतें और उनकी खुशीयों का पहले ख़्याल रखते हैं 
अपनी माँ की दी हुई सीख, बेटा जितनी चादर हो पैर उतने ही फैलाने चाहिए, वाली हिदायत सदा साथ रखते हैं 

हम Avg. Middle class वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे  
दूसरों की खुुशियों के ख़ातिर हम अपनी खुशियों का भी गला घोंट  देते हैं, जो चीज़ या जो शख्सें हमें पसंद होता है, 
हम दूसरों की खुशियों के ख़ातिर उसे भी अपनी नापसंद बता देते हैं 
हम Avg. Middle class  वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे?? 

हम आज में कम जीते है, और अपने आने वाली कल की परवाह ज़्यादा करते है 

हम Avg. Middle Class  वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे??
Shopping करनी हो या घूमने जाना हो, दोस्तों के संग पार्टी करनी हो या किसी मंहगे Resturant में खाना हो 
हम अपने महीने का खर्चा निकाल अपने बजट को पहले देखते हैं ।।
पैसे कब, कहाँ और कितनी खर्च करनी है, 
इसके लिए हमें commerce or Accountancy पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती 
ये बातें भी हम बचपन में ही अपने परिवार से सीख जाते है 
हम Avg. Middle class  वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे??

हम अपने माँ - बाप की दी हुई संस्कार और सीख को हमेशा साथ लेकर चलते है 
किसी भी काम को करने से पहले उसके होने वाले परिणाम के बारे में पहले सोचते है 
हम छोटी -छोटी बातों से ही खुश हो जाते हैं, और उतनी ही आसानी से दूसरों के बहकावे में आ जाते हैं, 
कई बार लोग हमारे कुछ " ना " कह पाने की बिमारी का फ़ायदा भी उठा जाते हैं ।।
दूसरों की बोली हुई झुठ, दिए हुए धोखे को भी हम हंसकर नजरअंदाज कर देते हैं 

 हम Avg. middle class वाले लोग हैं जनाब आपकी समझ में कहाँ आएंगे??

©sweta Shruti #life #average #Middle #class #na 

Hum Average Middle class waly log h janab aapki smjh mai m kahan aayengy??
swetashruti6346

SWETA SHRUTI

New Creator

life #average #Middle #class #na Hum Average Middle class waly log h janab aapki smjh mai m kahan aayengy?? #कविता