Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुराते सूरज से सीखें मुस्कुराते रहना है शाम को

मुस्कुराते सूरज से सीखें मुस्कुराते रहना है
शाम को ढलना और सुबह जगमगाते रहना
ये जीवन चक्र है एक जैसा कभी नहीं रहता
और भवरों से सीखें सदैव गुनगुनाते रहना
मुस्कुराते सूरज......
सूरज का धर्म है प्रकाश देना और वो देता है
क्या कभी किसी से बदले में कुछ भी लेता है
नदियों से सीखें सबकी प्यास बुझाते रहना
मुस्कुराते सूरज......
प्रकृति कभी भी सौदेबाजी नहीं किया करती
हम इंसानों का दामन खुशियों से भरा करती
"सूर्य"हवाओं से सीखें स्वासों को चलाते रहना
मुस्कुराते सूरज......

©R K Mishra " सूर्य "
  #मुस्कुराते  Sethi Ji Suresh Gulia SHAYAR (RK) Satyajeet Roy Ashutosh Mishra