मैं क़ैद होकर भी आज़ाद थी जिनके ख़यालों में, आज आज़ाद होकर भी क़ैद हो चुकी हूं उनके ख़यालों में अपने मन में बसा कर मुझे तितली सा झूमने दिया.. अब मन से भुला कर मुझे यादों की बेड़ियों में जकड़ लिया.. #क़ैद #ख़याल #याद #मन #yqbaba #yqdidi Photo credits : qygyzx.com