Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो बचपन की मस्ती वो अल्हड सी बातें आओ करते हैं बचप

वो बचपन की मस्ती वो अल्हड सी बातें
आओ करते हैं बचपन से हल्की सी मुलाकातें

छोटी छोटी यादें वो खुशियों की बरसातें

खुद को बड़े होने का एहसास कराती
पापा के कपड़े पहन कर पापा का रोल निभाती

कभी पेन से कभी बालो की चोटी से मूँछ बनाती

मूँछों पर ताव देकर घर में सबको बुलाती
आते जब पापा ऑफिस से थक हार कर 

देखकर मेरी नौटंकी वो भी मुस्कुराते 
आओ करते हैं बचपन से हल्की सी मुलाकातें 
#अल्फाज़_मेरे

©tannu
  #no #na #nojato #bachpan #mulakat  Ashutosh Mishra ≋P≋u≋s≋h≋p≋ R K Mishra " सूर्य " Satyajeet Roy Golden Navbharat