Nojoto: Largest Storytelling Platform

माथे पे चूम के तबियत ठीक करते थे तुम, तुम्हारे इस

माथे पे चूम के तबियत ठीक करते थे तुम,
तुम्हारे इस इलाज ने ही मुझे बीमार कर दिया।

यूँ लबो से लब लगा के पिलाया इश्क़ मुझको,
तुमने मुझे अपने लबो का तलबगार कर दिया।

अपना ही दिल काटने को दौड़ता है अब मुझे,
तुमने दिल को मेरे तलवार कर दिया।

मुझे खुद ही खुद की खबर न रही अब तो,
इक तेरे न होने ने मुझे लाचार कर दिया।

कही चैन नही मिलता मन नही लगता मेरा कही,
इकलौता मेरे माँ-बाप का लड़का तुमने बेकार कर दिया। ❤️इकलौता मेरे माँ-बाप का लड़का तुमने बेकार कर दिया।❤️

शहजादे वेद ❤️
माथे पे चूम के तबियत ठीक करते थे तुम,
तुम्हारे इस इलाज ने ही मुझे बीमार कर दिया।

यूँ लबो से लब लगा के पिलाया इश्क़ मुझको,
तुमने मुझे अपने लबो का तलबगार कर दिया।

अपना ही दिल काटने को दौड़ता है अब मुझे,
तुमने दिल को मेरे तलवार कर दिया।

मुझे खुद ही खुद की खबर न रही अब तो,
इक तेरे न होने ने मुझे लाचार कर दिया।

कही चैन नही मिलता मन नही लगता मेरा कही,
इकलौता मेरे माँ-बाप का लड़का तुमने बेकार कर दिया। ❤️इकलौता मेरे माँ-बाप का लड़का तुमने बेकार कर दिया।❤️

शहजादे वेद ❤️
ved4540799264425

ved

New Creator