Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी झील सी आंखों मे डूब जाने को जी चाहता हैं,

तुम्हारी झील सी आंखों मे
डूब जाने को जी चाहता हैं,सच कहूं तो तुममें ही
रह जाने को जी चाहता हैं,
अब तुम्हे सोचू,  या तुम्हे लिखू
बस जिंदगी के फलसफल मे
यही समझ नहीं आता हैं,
बस तुम्हारी आंखों में
छुप जाने को जी चाहता हैं,
सच कहूं तो तुममें ही  रह जाने को जी चाहता हैं।
तुम मेरे धड़कन के हर स्वास में, मेरे प्राण मे,
मेरे हृदय के अंतर्मन मे तुम ही तो हो
तुम्हे देखकर ही तो मेरा सवेरा हो पाता हैं,
तुम्हे देखकर ही तो मेरे जीवन का सफर
शुरू हो पाता हैं।
लिखकर कागजों पर तुम्हे
मैं दिल मे ही छुपा लिया करता हु
पर तुमसे कोई एक शब्द भी
कभी कह नहीं पाता हूं,
जबकि मेरा जीवन निर्मित
तुम्हारी आधारशीला चाहता हैं
तुम्हारे हृदय तुम्हारे स्वास मैं
तुम्हारी धड़कन बनना चाहता हैं,
बस तुम्हारी आंखों मे छुप जाने को जी चाहता हैं
सच कहूं तो तुममें ही  रह जाने को जी चाहता हैं।
तुम्हारी तस्वीर को देखकरके
मन मंद मंद मुस्काता हैं
चेहरा तुम्हारा देखकर  दिल गुलाब बन जाता हैं,
हैं जीने की आरजू
पर सिर्फ तुमसे जुड़ना चाहता हैं,
बस तुम्हारी आंखों मे छुप जाने को जी चाहता हैं
इक मजबूत डोर से
तुमसे जुड़ जाना चाहता हैं,
तुममें ही रह जाने को जी चाहता हैं।।

©Prince Ki Kalam Se..@
  #Tumhari_Inaayat