ग़र इस दिल ने हमें ग़ुमराह न किया होता, तो दबे पांव तेरी गली से निकल जाते हम। वो तो मुँह के बल गिरना लिखा ही था मेरा, तो फिर चाह कर भी कैसे संभल पाते हम? और तूने छज्जे से देखा तो रुक गए कदम, वरना तेरी बेवफ़ाई पर गज़ल कर पाते हम!!! ©GLS Guftgoon Lafzon Se #bewafai_par_gajal #hindi #GLSGuftgoonLafzonSe #GLS #feelings #broken #heart #alone