Grandparents say कभी वक्त मिले तो दो बातें अपने माता - पिता से भी कर लेना.. ये वही हैं जो तुम्हारे सपने के लिए खुद के सपनों का त्याग किया है.. और तुम्हारी तरक्की में खुद को गौरांवित महसूस करते हैं.. उन्हें तो बस शाम की चाय या रात के खाने पर तुम्हारा इंतजार रहता है, ताकि तुमसे दो बातें हो जाए.. ©kalpana srivastava #पैरेंट्स