Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या कीमत है ज़िन्दगी की आ खुद से खुद की पहचान कर

क्या कीमत है ज़िन्दगी की 
आ खुद से खुद की पहचान करवाए
क्या इज्जत है आज तेरी
आ दिल से दिल की बात निकलवाए

सच्चाई को धुंडे 
आ अब भी मौका है अपने पास
आ अपनी कहानी हम आज खुद सुधार जाए

देख मौन खरा है हिम्मत कही
देख सुनसान है जिल्लत भी 
आ अब तो पन्नों से दूर
ज़िन्दगी की असलियत स्वीकारे
हुआ नहीं है ज़्यादा देर
आ अपनी हैसियत को आज जान जाए

बिकती है सांसे , बिकती है मोहब्बत
सही मोल पे तो बिकता है सूरज
वह देख कहानियों मै हस्ती हुई शरम
आ उसको उसकी हकीकत समझाए
हुआ नहीं है ज़्यादा देर
आ हर चीज की कीमत लगा के
ज़िन्दगी बेचने की तयारी मै लग जाए 

नहीं कीमत इस ज़िन्दगी की
आ यह सच 
आंखे बंद कर 
खुदको आज समझा जाए #nojoto #nojotohindi #poetry #poem #author #hindi #life
क्या कीमत है ज़िन्दगी की 
आ खुद से खुद की पहचान करवाए
क्या इज्जत है आज तेरी
आ दिल से दिल की बात निकलवाए

सच्चाई को धुंडे 
आ अब भी मौका है अपने पास
आ अपनी कहानी हम आज खुद सुधार जाए

देख मौन खरा है हिम्मत कही
देख सुनसान है जिल्लत भी 
आ अब तो पन्नों से दूर
ज़िन्दगी की असलियत स्वीकारे
हुआ नहीं है ज़्यादा देर
आ अपनी हैसियत को आज जान जाए

बिकती है सांसे , बिकती है मोहब्बत
सही मोल पे तो बिकता है सूरज
वह देख कहानियों मै हस्ती हुई शरम
आ उसको उसकी हकीकत समझाए
हुआ नहीं है ज़्यादा देर
आ हर चीज की कीमत लगा के
ज़िन्दगी बेचने की तयारी मै लग जाए 

नहीं कीमत इस ज़िन्दगी की
आ यह सच 
आंखे बंद कर 
खुदको आज समझा जाए #nojoto #nojotohindi #poetry #poem #author #hindi #life