Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाली कोई मलाल दिल में उठते सवाल क्या है जिंदगी का

खाली कोई मलाल दिल में उठते सवाल
क्या है जिंदगी का सिंगार
साथ हो जाऊ सबके
या ले लूं अपनी ऊंची उड़ान
एक परिंदा या कैद पंछी सा
कौन समझे मेरी हर बात
मै, मै रहूं या वो बन जाऊ कठपुतली सा
नाचती डोलती इशारों में सबके
या रुख मोड़ कर नदी बन जाऊ
बैठे रहूं घंटो गंगा घाट पर
या समुंदर के उस पार उतर जाऊं 
कौन जाने दिल की बात मेरी
मै कहूं और सुने कौन
ना कोई साथी ना कोई हमदम
बस मैं और मेरी अनकही बात

©Mahiya Mahi
  #rush #Mahi #love #mahiyamahi