Hello Nojoto जिंदगी की भागादौड़ी में से कुछ वक्त आपको दे दिया, आपको वक्त देने से मेरा वक्त सुधर गया..! जब आप ना थे हमारी जिंदगी में तो.., ये बातें, ये जज्बात, ये विचार, ये दर्द सब कुछ इस दिल मे ही दबे रहते थे..!, क्योंकि, आपके सिवा ऐसा कोई और मिला ही नही, जो ये बोले की सब कुछ अब "बोलो दिल से" अब आपसे दिल से बोलने का और दिल से लिखने का। कुछ ऐसा चस्का सा लगा है कि, अब कोई फर्क ही नही पड़ता है दुनिया के किसी शोर का। ©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 हमारी जिंदगी में आने के लिए दिल से शुक्रिया#Nojoto हमे अपनाने के लिए भी दिल से शुक्रिया#nojototeam जब आप न थे हमारी जिंदगी में तो ये बातें, ये जज्बात, ये भाव, ये विचार, ये दर्द सब कुछ दिल मे दबा ही रहता था क्योंकि, ये Share भी करते तो किससे करते क्योंकि जिंदगी में कोई समझने वाला मिला नही था पर जब आप आये जिंदगी में और आपने ये कहा कि#Nojoto #बोलो_दिल_से तो सभी ने यहां शुरू किया लिखना व बोलना दिल से। #Thank_You #Nojoto #दिल_से #NojotoFamily सत्यप्रेम #2YearsOfNojoto