Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी और की नहीं, बस अपने दिल की सुनो। अपने हिम्मत

किसी और की नहीं,
बस अपने दिल की सुनो।
अपने हिम्मत की सरगम पर,
कोई नया गीत बनाओ।
कितना भी प्रतिकूल सफ़र हो
उन्हें अपने अनुकूल बनाओं।
मां की लोरी, बाबा की डांट
सब में तुम सुर ढूंढ लेना।
कभी जो कोई स्वर छूट जाए तो
याऱ दोस्तों से पूछ लेना।
रखना तुम खुद पर विश्वास,
सदा मुस्कुराते रहना।
कर में माधव का सुदर्शन,
पर अधरों पर उनकी मूरली सजा कर रखना ❤️ बहुत-बहुत धन्यवाद आप सब का याद रखने के लिए 🙏🙏
AK Alfaaz...भाई
Sanses Foundationमित्र
🆁🅰🅹 🆂🅾🅽🅸 गुरुदेव
@sheema sharmaप्रिय
Neetu Sinhaप्रिय
@archana shukla स्वीटू
मित्रों आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि comment में अपनी पंसद के गीत की दो पंक्तियां अवश्य लिखें ताकि हम सब को एक दूसरे की पंसद तो पता हो🌹🌹
किसी और की नहीं,
बस अपने दिल की सुनो।
अपने हिम्मत की सरगम पर,
कोई नया गीत बनाओ।
कितना भी प्रतिकूल सफ़र हो
उन्हें अपने अनुकूल बनाओं।
मां की लोरी, बाबा की डांट
सब में तुम सुर ढूंढ लेना।
कभी जो कोई स्वर छूट जाए तो
याऱ दोस्तों से पूछ लेना।
रखना तुम खुद पर विश्वास,
सदा मुस्कुराते रहना।
कर में माधव का सुदर्शन,
पर अधरों पर उनकी मूरली सजा कर रखना ❤️ बहुत-बहुत धन्यवाद आप सब का याद रखने के लिए 🙏🙏
AK Alfaaz...भाई
Sanses Foundationमित्र
🆁🅰🅹 🆂🅾🅽🅸 गुरुदेव
@sheema sharmaप्रिय
Neetu Sinhaप्रिय
@archana shukla स्वीटू
मित्रों आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि comment में अपनी पंसद के गीत की दो पंक्तियां अवश्य लिखें ताकि हम सब को एक दूसरे की पंसद तो पता हो🌹🌹
mamtasingh9974

Mamta Singh

Bronze Star
New Creator
streak icon1