कौन ज्यादा कीमती?
एक बहुत छोटी सी बच्ची ने अपनी मम्मी से पूछा –
क्या आप कभी अपना रुपयों से भरा पर्स नौकरानी के पास छोड सकती हैं?
मम्मी ने लिपस्टिक लगाते हुए बोला –पर्स और नौकरानी के पास!!
बिल्कुल नही!! मतलब ही नही!! सवाल ही नही!!
फिर बच्ची ने बहुत मासूमियत से पूछा –
फिर ‘मुझे’ नौकरानी के पास कैसे छोड सकती हो?