Nojoto: Largest Storytelling Platform

ईश्वर को बाँटा टुकड़ों में ले अलग-अलग सा नाम कहीं

ईश्वर को बाँटा टुकड़ों में
ले अलग-अलग सा नाम
कहीं अल्लाह, कहीं यीशु
कहीं गुरू गोविंद तो कहीं राम,

पाया फिर भी न सुख का मुख
न मिला मनन का धाम
जाप करे बस मुख से सब
मन में बसाये शैतान,

ये धर्म, जात की सूरत से
जब तक न होगे अन्जान
न मोह मिले, न मोक्ष मिले
न हृदय को मिलेगा विराम,

धर्म की उदारता त्याग कर
हो जाओ एक समान
हिंदू-मुस्लिम की डोर छोड़
बस बनो नेक इंसान।

-Satty #धर्म   

#YQdidi

#ईश्वर #अल्लाह #यीशु #गुरूगोविंद #राम #मनन #जात

#मोह #मोक्ष #हृदय #विराम #उदारता #इंसान
ईश्वर को बाँटा टुकड़ों में
ले अलग-अलग सा नाम
कहीं अल्लाह, कहीं यीशु
कहीं गुरू गोविंद तो कहीं राम,

पाया फिर भी न सुख का मुख
न मिला मनन का धाम
जाप करे बस मुख से सब
मन में बसाये शैतान,

ये धर्म, जात की सूरत से
जब तक न होगे अन्जान
न मोह मिले, न मोक्ष मिले
न हृदय को मिलेगा विराम,

धर्म की उदारता त्याग कर
हो जाओ एक समान
हिंदू-मुस्लिम की डोर छोड़
बस बनो नेक इंसान।

-Satty #धर्म   

#YQdidi

#ईश्वर #अल्लाह #यीशु #गुरूगोविंद #राम #मनन #जात

#मोह #मोक्ष #हृदय #विराम #उदारता #इंसान