White राम रट राग प्रथम प्रणाम पवनसुत को, जो सांचे प्रभु नाम। तव चरण कमल वंदन करूँ, हे अतुलित बलधाम॥ हनुमत! तुम सा कोई ना, कृपा-निधि सरकार। राम नाम की नैया से, जगत कराओ पार॥ मंगलमय हरि नाम का, रख लीजे प्रभु लाज। जो शुभ मन से राम रटे, उसके सफल कीजिए काज॥ कौशल्या-दशरथ के नंदन, निर्मल मन के धाम। पुरुषोत्तम परमेश्वर जिनके, नाम भजूँ मैं राम राम… (१००८)॥ ©Abhijeet Dey #GoodMorning भक्ति संगीत भक्ति सॉन्ग भक्ति गीत भक्ति गाना जय श्री राम