मेरा एक संदेश भारत की हर बेटी को.....कि ये दुनियां बहुत अतरंगी है बेटा, जरा संभलकर रहना... ये तुम्हे बतायेंगें बहुत कुछ पर तुम्हारी एक भी नहीं सुनेंगें... बड़ों की इज्जत करना तो ये खुब सिखायेंगें लेकिन जब इन्ही बड़ों से अपनी इज्जत बचानी पड़े तो सब डर के मारे हाथ खड़े करते हैं.... पर तू डरना नहीं, घबराना नहीं, अपना सच कहने से कतराना नहीं.. पर तू याद रखना सिर्फ एक ही बात .... लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती.... हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती.... . . . . . . The true fact's of life 💯 ✍️ ©Durga Gautam #BhaagChalo