White जरुरत हर किसी को हर किसी की है, बस थोड़ा मतलब आने दो..! कोई कितना भी अपनापन दिखाए, ख़ुद को भ्रम की स्थिति में न जाने दो..! बेहिसाब लूटते हैं मिठास का, चाकू जुबाँ पर रख कर..! चख कर मात का स्वाद, ख़ुद को न यूँ ही सज़ा पाने दो..! जो जा रहा है छोड़ कर तन्हा तनाव में, उसे आज़ाद कर पंछी सा उड़ जाने दो..! ©SHIVA KANT(Shayar) #good_night #matlab