तुम्हारा आलिंगन करके दिल को सुकून और करार मिलता है, तुम्हारे आलिंगन में प्यार हमको हमारे दिल को बेशुमार मिलता है। मेरे पहले प्यार का पहला एहसास हो तुम मेरे लिए खास हो तुम, मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम, मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम। {इतना मनमोहक आलिंगन तुम्हारा भूल जाऊँ गम में सारा} ********************************************************************************************** कैप्शन ध्यानपूर्वक पढ़ें I ❄ केवल 4 पंक्तियों में रचना करें I ❄फॉन्ट छोटा रखें, जिससे वॉलपेपर ख़राब ना होI