मेरा शहर: बनारस बनारस है ये, बस्ते है भक्त यहाँ महादेव के, नगरी है ये देवों के देव महादेव की, बसा है ये माँ गंगा के तट पर, इसलिए बनारस है ये । फेमस है बनारस का सबकुछ चाहे हो सुबह की कचौडी या शाम की चाय, चाहे हो वो बनारस की साडी या बनारस का पान, चाहे हो वो मन्दिरों की आरती या घाटो की आरती, चाहे हो वो सूरज की लालिमा या चाँद खी रौशनी, इसलिए तो फेमस है बनारस। पर आज कल सबकुछ बदल रहा है(बनारस भी) है ये अब संसदीय क्षेत्र मोदी जी का, बन रहा है विश्वनाथ कारिडॉर, फेमस तो ये अभी भी है, पर कुछ है जो अब नहीं है, गंगा की वो बहती स्वच्छ धारा, सूरज की वो आकर्षक लालिमा, चिडियो का चहचहाना, और बादलो का गरजना, इसलिए तो बनारस बदल रहा है । मेरा शहर:बनारस