गुलाबजामुन : सुनो न मेरी रस रसमलाई : सुनाओ न मेरे गुलाब गुलाबजामुन : चाशनी की बारिश हो रही है.. चलो भींगते हैं.. मज़ा आएगा रसमलाई : अहा!! मैं नहीं चल पाऊँगी.. मेरी गले में ज़रा दर्द है गुलाबजामुन : अच्छा.. एक काम करो.. आओ लेट जाओ, मैं बाम लगा देता हूँ रसमलाई : न न न.. तुम रहने दो गुलाबजामुन : अरे कुछ नहीं होता.. आओ न रसमलाई : नहीं.. वो.. तुम.. छूते हो न.. तो.. गुलाबजामुन : तो.. क्या?? 🤔 रसमलाई : 😳😳😳 जाने दो.. कुछ नहीं गुलाबजामुन : अरे पूरी बात तो बताती जाओ.. 😂💝😂 | "गले का दर्द" | अंक - 3 | रसमलाई व गुलाबजामुन के प्रेम प्रसंग | #yqhumour #रसमलाई #गुलाबजामुन #हँसनामनाहै #zindagi #bestyqhindiquotes #yqdidi #yqromance