Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तिरंगा आज तिरंगा लहराया है, नील गगन में श

White 

तिरंगा

आज तिरंगा लहराया है,
नील गगन में शान से,
सोना है मेरे देश की मिट्ठी,
खेले जहाँ हम शान से,
खिलती है जहांँ पर कलीयाँ,
अमन-प्रेम और प्यार से,आज तिरंगा......
बहती हैं जहाँ पर नदीयाँ,
निर्मलता और सम्मान से,
लहराती है जहाँ हरियाली,
खुशहाली और अरमान से,आज तिरंगा.....
इटलाता हैं जहाँ हिमालय,
गरीमा और अभिमान से,
भूमि हैं जहाँ की पावन,
रहते है जहाँ हम शान से, आज तिरंगा....

©Uma Vaishnav
  #happy_independence_day
#poetry #Tiranga