Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर कभी... चलो तुम याद भी आना आना हो चले आना बातें

फिर कभी...
चलो तुम याद भी आना
आना हो चले आना
बातें फिर वो दोहराना
खींचकर कर साथ ले जाना
गुलाबी मौसम का वो रंग
आँखों में हो भर लाना
बाहें खोल भर लेंगे
हवा पे लिखा परवाना
रोम पुलकित हो पढ़ लेंगे
डरती है हृदय की तान
स्खलित स्पंदन है विचलित प्राण
भरोसा हो तो कर लेंगे
तुम अपने गीत वो गाना
फिर कभी...


 #toyou#yqfaith#yqdeception#yqsilence#yqsometimes
फिर कभी...
चलो तुम याद भी आना
आना हो चले आना
बातें फिर वो दोहराना
खींचकर कर साथ ले जाना
गुलाबी मौसम का वो रंग
आँखों में हो भर लाना
बाहें खोल भर लेंगे
हवा पे लिखा परवाना
रोम पुलकित हो पढ़ लेंगे
डरती है हृदय की तान
स्खलित स्पंदन है विचलित प्राण
भरोसा हो तो कर लेंगे
तुम अपने गीत वो गाना
फिर कभी...


 #toyou#yqfaith#yqdeception#yqsilence#yqsometimes