Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसा पहले कभी हुआ नहीं किसी अजनबी से दिल लगा नहीं

ऐसा पहले कभी हुआ नहीं 
किसी अजनबी से दिल लगा नहीं 
पहले नोक झोंक और फिर उसी का इंतज़ार किया नहीं 
थोड़ी नफ़रत और शायद थोड़ा सा ही प्यार एक साथ हुआ नहीं
न जाने क्यों नज़रें उस पर ही रुकती है
उसकी नज़र पड़ने से हर पल बचती है
हम चहाकर भी कुछ कह नहीं पाते
और शायद वो ना चाहते हुए भी कह जाते 
कुछ अजीब सा है यह रिश्ता 
फिर भी ना जाने क्यों अपना सा है लगता ||
 #newlove #newfight #moveon #life #yqdidi #yahindi
ऐसा पहले कभी हुआ नहीं 
किसी अजनबी से दिल लगा नहीं 
पहले नोक झोंक और फिर उसी का इंतज़ार किया नहीं 
थोड़ी नफ़रत और शायद थोड़ा सा ही प्यार एक साथ हुआ नहीं
न जाने क्यों नज़रें उस पर ही रुकती है
उसकी नज़र पड़ने से हर पल बचती है
हम चहाकर भी कुछ कह नहीं पाते
और शायद वो ना चाहते हुए भी कह जाते 
कुछ अजीब सा है यह रिश्ता 
फिर भी ना जाने क्यों अपना सा है लगता ||
 #newlove #newfight #moveon #life #yqdidi #yahindi