ऐसा पहले कभी हुआ नहीं किसी अजनबी से दिल लगा नहीं पहले नोक झोंक और फिर उसी का इंतज़ार किया नहीं थोड़ी नफ़रत और शायद थोड़ा सा ही प्यार एक साथ हुआ नहीं न जाने क्यों नज़रें उस पर ही रुकती है उसकी नज़र पड़ने से हर पल बचती है हम चहाकर भी कुछ कह नहीं पाते और शायद वो ना चाहते हुए भी कह जाते कुछ अजीब सा है यह रिश्ता फिर भी ना जाने क्यों अपना सा है लगता || #newlove #newfight #moveon #life #yqdidi #yahindi