कुछ अधूरी ख्वाहिशे लिए मन में, सफर ये जिंदगी तय कर रहा हूं, रास्ते पर कदम कदम चल कर मेहनत करके अपना जीवन सफल कर रहा हूं, कुछ ज़िम्मेदरियों की ख़ातिर घर से निकल पड़ा हूं, घर का बड़ा लडका हूं इसलिये रास्ते की परवाह किये बिना मंज़िल की और निकल पड़ा हूं.... कदम कदम पर मुशकिलें होंगी, पर रास्ता भी खुद ही को बनाना होगा, हर राह आसान नहीं, पर खुदको खुद ही से बेहतर पाना होगा, है होंसले बुलंद अपने, तो उम्मिद ही उड़ान है, लड़खड़ा कर जो निकल पड़ा इस सफर में, मेरी मंजिल ही मेरी पेहचान है.... - आयशा_सिद्दीकी ©ayesha Siddique #Poetry #adhoori__khwahishen #motivational_quotes #writer #RaceOfLife pyare ji Praveen Storyteller #achievement pyare ji Praveen Storyteller Kashish Tandon