मेरा मन स्थिर मेरा दिल स्थिर पल पल काटता हूं संग त

मेरा मन स्थिर मेरा दिल स्थिर
पल पल काटता हूं संग तिमिर

हाल मेरी जिंदगी का सरफिरा 
मैं बढ़ रहा मुश्किलों को चीर

 दीवार लगी है सामने मेरे मगर
बना रहा हूं आसमां में शिविर

हौसले प्रगढ़ और बुलंद मेरे
यही मेरे धनुष, यही मेरे तीर

 मेरा मन स्थिर मेरा दिल स्थिर
शीर्ष को जाना मुकाम ए वीर स्थिर मन , शीर्ष( उचाई ) , मुकाम 
 🆅🅴🅴🆁
मेरा मन स्थिर मेरा दिल स्थिर
पल पल काटता हूं संग तिमिर

हाल मेरी जिंदगी का सरफिरा 
मैं बढ़ रहा मुश्किलों को चीर

 दीवार लगी है सामने मेरे मगर
बना रहा हूं आसमां में शिविर

हौसले प्रगढ़ और बुलंद मेरे
यही मेरे धनुष, यही मेरे तीर

 मेरा मन स्थिर मेरा दिल स्थिर
शीर्ष को जाना मुकाम ए वीर स्थिर मन , शीर्ष( उचाई ) , मुकाम 
 🆅🅴🅴🆁
shivamveer3125

Shivam Veer

New Creator